Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 10, 2017 - 10:22:15 AM


Title - उधना और छपरा के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन विशेष किराए पर
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 10, 2017 - 10:22:15 AM

पश्चिम रेलवे, उधना और छपरा स्टेशनों के बीच  विशेष किराया साप्ताहिक ट्रेन चलाएगी जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है -
 ट्रेन नंबर 09019 उधना - छपरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन यह ट्रेन 26 नवंबर तक चलेगी l यह ट्रेन रविवार को 11:55 PM. पर  उधना से प्रस्थान करेगी  और छपरा मंगलवार को सुबह 6:15 पर पहुंचेगी l

 ट्रेन संख्या 09020 छपरा - औधना साप्ताहिक विशेष ट्रेन यह ट्रेन 28 नवंबर तक चलेगी l यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 7:35 AM पर छपरा से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:35 बजे उधना पहुंच जाएगी।

 ट्रेन संरचना - इस ट्रेन में एसी सेकंड क्लास, एसी थर्ड क्लास, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

दोनों दिशाओं में स्टॉपेज -नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरडा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी, वाराणसी और बलिया 

-HINDI-