Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 06, 2017 - 10:50:09 AM


Title - उद्घाटन के इंतजार में दिल्ली - जयपुर डबल डेकर का विस्तार बीच में ही अटका
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 06, 2017 - 10:50:09 AM

रेलवे बोर्ड ने लखनऊ जंक्शन - आनंदविहार डबल डेकर को जयपुर तक चलाये जाने को भले ही मंजूरी दे दी है, लेकिन यह ट्रेन अब उद्घाटन के इंतजार में खड़ी है | रेलवे ने इसका टाइम टेबल भी फाइनल कर दिया है और रूट भी तय हो चुका है | इसके बावजूद गर्मी में सैकड़ों लोगों को दिल्ली व जयपुर जाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है | 
लखनऊ जंक्शन - आनंदविहार के बची चल रही डबल डेकर को जयपुर तक चलने की तैयारी महीने भर पहले ही पूरी हो चुकी है लेकिन गृहमंत्री राजनाथ सिंह का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से लखनऊ से जयपुर के बीच रेलवे बगैर उद्घाटन यह नहीं चलना चाहता है | अफसर भी मानते हैं कि अगर उद्घाटन हो जाये तो रोजाना 1440 लोगों को दिल्ली व जयपुर जाने व लौटने की सुविधा मिलने लगे | यह ट्रेन अभी हफ्ते में दो दिन चलाई जा रही है , जयपुर कि डबल डेकर से जोड़ने पर यह रोजाना चलने लगेगी |