Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 15, 2018 - 14:48:57 PM


Title - उदयपुर से मैसूर के बीच हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 15, 2018 - 14:48:57 PM

उदयपुर से मैसूर के बीच साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 19 फरवरी से चलने जा रह है | ये हमसफर ट्रेन राजस्थान की दूसरी हमसफर ट्रेन है | इससे पहले चलने वाली हमसफर ट्रेन गंगापुर से तिरुचिरापल्ली के बीच चलाई गयी थी |
19  फरवरी से ये ट्रेन उदयपुर से रात 9 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार 02:25  पर बाद मैसूर पहुंचेगी |
मैसूर  से ये ट्रेन 22 फरवरी से चलेगी और सुबह दस बजे प्रस्थान कर उदयपुर तीसरे दिन सुबह पांच बजे पहुंचेगी |
इस ट्रेन में 16 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के डिब्बे लगेंगे |

-HINDI-