Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Jul 07, 2012 - 00:00:53 AM |
Title - उदयपुर-अजमेर-उदयपुर इंटरसिटी का विस्तार जयपुर तकPosted by : RailXpert on Jul 07, 2012 - 00:00:53 AM |
|
रेलवे रेलवे प्रशासन द्वारा रेल बजट २०१२-१३ में घोषित उदयपुर-अजमेर-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार जयपुर तक किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री ललित बोहरा के अनुसार गाडी संख्या १२९९१, उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) जो उदयपुर से दिनांक १२.०७.१२ को अपने निर्धारित समय पर प्रस्थान कर अजमेर पहुंचेगी एवं अजमेर से ११.४५ बजे प्रस्थान कर १३.५० बजे जयपुर पहचेगी एवं इसी प्रकार गाडी संख्या १२९९२, अजमेर-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) दिनांक ११.०७.१२ को जयपुर से १४.०० बजे प्रस्थान कर १६.०५ बजे अजमेर पहचेगी एवं अजमेर से उदयपुर के लिये अपने निर्धारित समय पर ही प्रस्थान करेगी। इस गाडी के उदयपर से अजमेर के मध्य ठहराव एवं समय पूर्ववत् रहेगें एवं अजमेर से जयपुर के मध्य दोनो दिशाओं में किशनगढ एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। यह खबर निम्न श्रेणियों पर भी है: उदयपुर , भारतीय रेल |