Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 15, 2017 - 10:09:56 AM


Title - उदय एक्सप्रेस करेंगी यात्रियों की भीड़ को कम
Posted by : RailEnquiry Admin on May 15, 2017 - 10:09:56 AM

जुलाई से रेलवे उदय एक्सप्रेस उन मार्गों पर शुरू करने जा रहा है जिनपर यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम ही नहीं लेती है | उदय एक्सप्रेस एक डबल डेकर वातानुकूलित ओवरनाइट ट्रेन सर्विस होगी जिसमे सिर्फ कुर्सीयान लगा होगा | हालाँकि इसमें लगने वाली सीट को अपनी सुविधानुसार झुकाया और सीधा किया जा सकेगा | एक डिब्बे में कुल 120 यात्रियो के बैठने की व्यवस्था होगी और हर डिब्बे में खाना और चाय/कॉफी इत्यादि विक्रय करने वाली मशीनें भी लगी होंगी | 
दिल्ली - लखनऊ जैसे मार्गों पर ये ट्रेन चलायी जाएंगी जो रातभर में पूरा किया जा सकेगा और जिनपर वर्षभर भरी संख्या में यात्री सफर करते हैं| ऐसे मार्गों पर अगर आपको त्वरित यात्रा करनी हो तो किसी भी ट्रेन में टिकट मिल पाना बहुत मुश्किल होता है | 
उदय ट्रेन का किराया सामान्य तीसरे श्रेणी के वातानुकूलित ऐसी शयनयान डिब्बे से कम रहेगा और ये ट्रेन 110 किमी की अधिकतम गति से चलेगी | 

-HINDI-

Title - Re: ??? ????????? ?????? ????????? ?? ??? ?? ??
Posted by : on May 16, 2017 - 09:00:37 AM