Indian Railways News => Topic started by railgenie on Jun 22, 2013 - 07:30:03 AM


Title - उत्‍तराखंड में बचाव और राहत: तथ्‍य पत्र (21.06.2013) रेल मंत्रालय
Posted by : railgenie on Jun 22, 2013 - 07:30:03 AM

उत्‍तराखंड में बचाव और राहत: तथ्‍य पत्र (21.06.2013)





      रेल मंत्रालय

      रेल मंत्रालय द्वारा उत्‍तराखंड की पहाडि़यों में बाढ़ के कारण फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के उपाय:- 

·        रेल मंत्री श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपदा प्रभावित उत्‍तराखंड के इलाकों में फंसे यात्रियों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए रेलवे बोर्ड को रेलगाड़ियों की विशेष व्‍यवस्‍था करने का निर्देश दिया है। रेल मंत्री रेलवे बोर्ड के साथ नियमित रूप से इन इंतजामों की समीक्षा कर रहे हैं।

·        आपदा प्रभावित उत्‍तराखंड के इलाकों से फंसे हुए व्‍यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए विशेष रेलगाड़ियों की व्‍यवस्‍था की गई है।

·        विशेष रेलगाड़ियां का परिचालन हरिद्वार से आरम्‍भ हो गया है। कल 20.06.2013 को तीन विशेष रेलगाड़ियां लखनऊ, दिल्‍ली और अम्‍बाला के लिए चलाई गईं। आवश्‍यकतानुसार और विशेष रेलगाड़ियां चलाने की योजना है।

·        भारतीय रेलवे ने उत्‍तराखंड सरकार के साथ ताल-मेल कर फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्‍यों तक निशुल्‍क पहुंचाने का फैसला किया है।

·

·        रेल प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि उचित संख्‍या में खाली कोचिंग रेक हरिद्वार/देहरादून भेजे जाएं।

·        स्थिति पर निगरानी रखने के लिए रेलवे बोर्ड अध्‍यक्ष श्री विनय मित्‍तल की अध्‍यक्षता में रेलवे बोर्ड के स्‍तर पर एक कार्यबल गठित किया गया है।

·

·        उत्‍तर रेलवे और उसके मुरादाबाद मंडल को समुचित इंतजामों के लिए पूरी तरह तैयार रखा गया है। (उत्‍तराखंड अधिकांशत: उत्‍तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत पड़ता है)

·        सर्वाधिक चार महत्‍वपूर्ण स्‍थानों पर निम्‍नलिखित वरिष्‍ठ अधिकारियों को विशेष प्रभारी अधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है:-

1.    देहरादून- श्री संजीव गर्ग, मुख्‍य वाणिज्यिक प्रबंधक/ माल भाड़ा विपणन- मोबाइल नंबर- 09717630953

2.    ऋषिकेष- श्री डी.के. सिंह, मुख्‍य वाणिज्यिक प्रबंधक/ परियोजना - मोबाइल नंबर- 097171630969

3.    हरिद्वार- श्री हितेन्‍द्र मलहोत्रा, अतिरिक्‍त मंडल रेल प्रबंधक, मुरादाबाद - मोबाइल नंबर- 09760534001

4.    नई दिल्‍ली- श्री विवेक श्रीवास्‍तव, अतिरिक्‍त मंडल रेल प्रबंधक, दिल्‍ली - मोबाइल नंबर- 09717631001



ये अधिकारी राज्‍य के ना‍गरिक प्रशासन के साथ संपर्क और समन्‍वय बनाकर यात्रियों को रेल सेवा मुहैया कराने का प्रबंध सुनिश्चित कर रहे हैं। वे विशेष रेलगाड़ियों के परिचालन तथा इन स्‍थानों पर चौबीस घंटे या‍त्री सहायता बूथ भी सुनिश्चित करने में लगे हैं।

निम्‍नलिखित हेल्‍पलाइन नंबर स्‍थापित किए गए हैं:-

1. हरिद्वार- 09760534054/09760534055

2. देहरादून- 01352-622131

3. ऋषिकेष- 01352-434167

·        इन स्‍थानों पर रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स के अधिकारियों को पर्याप्‍त संख्‍या में इंस्‍पेक्‍टरों/कांस्‍टेबलों के साथ तैनात किया गया है।

·

·        इन सभी स्‍टेशनों पर पर्याप्‍त संख्‍या में डॉक्‍टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

·

·        रेलवे ने उपर्युक्‍त स्‍थानों पर अतिरिक्‍त बुकिंग और पूछताछ काउंटर गठित किया है ताकि बुकिंग, पूछताछ और रिफंड इत्‍यादि का काम सुचारू बनाया जा सके।

·

·        इन स्‍थानों पर पर्याप्‍त खान-पान और पेय जल की व्‍यवस्था सुनिश्चित की गई है।

·

·        रेलगाड़ियों की ताजा स्थिति और अन्‍य यात्री सुविधाओं के बारे में लगातार उदघोषणा किए जाने की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की गई हैं।