Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 07, 2017 - 12:06:25 PM


Title - उत्तर रेलवे की व्यवस्था चरमराई, 31 घंटे तक विलम्ब से चल रही ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 07, 2017 - 12:06:25 PM

13240 कोटा - पटना एक्सप्रेस के 31 घंटे लेट हो जाने पर इस ट्रेन के यात्रियों के काफी परेशानी का सामना करना पड़ा | दूसरी ओर कानपुर से लखनऊ आने वाली मेमू ट्रेन जब चार घंटे लेट हुई तो अन्य छह एलकेएम मेमू को कैंसिल कर दिया गया | 
14258 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सवा बारह घंटे मरुधर एक्सप्रेस चौदह घंटे, शहीद एक्सप्रेस सवा पांच घंटे, नौचंदी छह घंटे, सरयू यमुना पांच घंटे, नाहरलागुन एक्सप्रेस सवा चार घंटे और जलियांवाला बाग छह घंटे लेट आयी | वहीँ कोलकाता - लखनऊ समर स्पेशल दस घंटे, आनंद विहार - गोरखपुर ग्यारह घंटे और 64202 मेमू चार घंटे विलम्ब से आई | 

-HINDI-