Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 17, 2018 - 12:31:18 PM


Title - उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन हॉबी कोर्स का उद्घाटन
Posted by : RailEnquiry Admin on May 17, 2018 - 12:31:18 PM

उत्‍तर मध्‍य रेलवे महिला कल्‍याण संगठन, मुख्‍यालय, इलाहाबाद की ओर से दिनांक 15 मई से रेलवे अधिकारियों / कर्मचारियों के बच्‍चों तथा नॉन रेलवे कर्मचारियों के बच्‍चों के लिए समर हॉबी कोर्स का शुभारम्‍भ श्रीमती अमिता चौहान, अध्‍यक्षा महोदया के दिशा-निर्देश में किया गया । इस कोर्स की क्‍लासेस कलरव, रेलगॉव कोलोनी, सूबेदारगंज में आयोजित की गयी है । दिनांक 15 जून तक चलने वाले समर हॉबी कोर्स में स्‍केटिंग, ताइक्‍वान्‍डो, आर्ट एवं क्राफ्ट एवं डांस कोर्सो को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के द्वारा सिखाया जायेगा।

-HINDI-