Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 17, 2017 - 18:06:14 PM


Title - उत्तर पष्चिम रेलवे ने दो गाड़ियों में वातानुकूलित डिब्बे बढ़ाये
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 17, 2017 - 18:06:14 PM

उत्तर पष्चिम रेलवे ने दो गाड़ियों में यात्री सुविधा हेतु वातानुकूलित डिब्बे बढ़ाये हैं जो इस प्रकार हैं -

  • गाड़ी संख्या 12371 / 12372 हावड़ा - जैसलमेर हावड़ा में 27 मार्च और 30 मार्च से एक द्वितीय एसी डिब्बा लगाया जाएगा| ये गाड़ी मुख्यतः मुगलसराय, वाराणसी, लखनऊ, मोरादाबाद, दिल्ली, रेवाड़ी, चूरू, रतनगढ़, बीकानेर, फलौदी स्टेशनों से गुजरती है|
  • गाड़ी संख्या 13423 / 13424 भागलपुर - अजमेर - भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 6 अप्रैल और 8 अप्रैल से एक तृतीय एसी का डिब्बा बढ़ाया जाएगा जिसका सीधा फायदा भीलवाड़ा, कोटा, कटनी, मुगलसराय और पटना आने - जाने वाले यात्रियों को पहुंचेगा|
    -HINDI-