Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Apr 15, 2012 - 12:00:53 PM


Title - ईस्टर्न रेलवे जेनरल इंस्टीच्यूट की कमेटी गठित
Posted by : nikhilndls on Apr 15, 2012 - 12:00:53 PM

ईस्टर्न रेलवे जेनरल इंस्टीच्यूट की कमेटी गठित
Apr 13, 06:13 pm
बताएं
साहिबगंज,जागरण संवाददाता: साहिबगंज रेलवे स्थित ईस्टर्न रेलवे जेनरल इंस्टीच्यूट के संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसकी जानकारी डीआरएम मालदा को भेजे पत्र में देते हुए सहायक अभियंता राम प्रसाद ने बताया है कि 5 अप्रैल को जेनरल इंस्टीच्यूट में बैठक कर इसका गठन किया गया है। जिसमें मंडल रेल प्रबंधक को अध्यक्ष, एईएन साहिबगंज को उपाध्यक्ष, रमेश प्रसाद को सचिव, अनिल कुमार राय को संयुक्त सचिव, बालदेव उरांव को उपसचिव,विक्रम तिवारी को कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार रजक व एके मंडल को कार्यकारी सदस्य के अलावा अनिल पासवान, अशोक, आरके राम, संजय कुमार, चरणजीत चटर्जी, दिलीप कुमार दास और एस बनर्जी को सदस्य बनाया गया है।