Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 27, 2017 - 13:07:17 PM


Title - ई श्रेणी स्टेशनों पर बुकिंग एजेंट बेच सकेंगे टिकट
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 27, 2017 - 13:07:17 PM

युवाओं को रोजगार मिल सके, इसके लिए रेलवे ई श्रेणी के स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंटों की नियुक्ति का रहा है | इसके लिए इलाहबाद मंडल के 23 स्टेशनों के आवेदन पात्र मांगे गए हैं | हाई स्कूल पास आवेदन कर कर सकते हैं | उनका चयन तीन वर्ष के लिए किया जाएगा |
मंडल के 23 स्टेशनों पर कम्पूटराइस्ड अनारक्षित टिकट बेचने के लिए कमीशन के आधार पर तीन साल के लिए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट का चयन किया जा रहा है | इच्छुक अभ्यर्थी प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह दस बजे तक मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक कार्यालय मिर्जापुर, इलाहबाद, फतेहपुर, कानपूर और अलीगढ में 250 रूपए जमा करके आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं | फॉर्म को उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है | आवेदन पत्र दो हजार रूपए पेशगी के साथ तीन जनवरी को दोपहर एक बजे तक वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे वाणिज्य शाखा कार्यालय में और स्टेशन निदेशक कानपुर के कार्यालय में रखे सील बंद बॉक्स में जमा कर सकते हैं | इसके बारे में विस्तृत जानकारी उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट पर की जा सकती है |

-HINDI-