Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 12, 2018 - 12:27:12 PM


Title - ई - वे बिल के बिना रेलवे नहीं छोड़ सकेगा माल
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 12, 2018 - 12:27:12 PM

बिना ई - वे बिल के रेलवे भी अब माल नहीं छोड़ पाएगा | रेलवे की जवाबदेही तय करते हुए वित्त मंत्रालय ने इस आशय का एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | इसके तहत रेलवे के किसी भी माध्यम से माल मंगाए जाने पर जिम्मेदारों को ई-वे बिल की जाँच करनी होगी | पहली अप्रैल से लागू हो रही सेंट्रल ई-वे बिल व्यवस्था के साथ ही इसे भी प्रभावी कर दिया जाएगा |
आमतौर पर रेलवे में बुकिंग कराकर माल लाने या फिर बोगी बुक करा सामान को गंतव्य तक पहुंचाए जाने की व्यवस्था है | इसके एवज में रेलवे को बुकिंग का पैसा संबंधित व्यक्ति से प्राप्त होता है | रेल प्रशासन माल की जांच नहीं करता है | लिहाजा बुकिंग के नाम पर व्यवसायी खेल करते हैं | अक्सर टैक्स चोरी के प्रकरण सामने आते हैं |
प्रक्रिया को और बेहतर बनाते हुए वित्त मंत्रालय ने इस आशय का नोटिफिकेशन दे दिया गया है |

-HINDI-