Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 12, 2016 - 08:12:23 AM


Title - इस त्यौहार में यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ को आने वाली ट्रेनों में सीट मिलना है अत्यधिक कठिन
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 12, 2016 - 08:12:23 AM

जब भी त्यौहार का समय आता है ट्रेनों में वेटिंग टिकट की कतार बढ़ जाती है| ज्यादातर ट्रेनें जो यूपी, बिहार को दक्षिण भारत और मध्य भारत से जोड़ती हैं उनमे टिकट का मिल पाना तो असंभव सा लगने लगता है| हर साल की तरह इस साल भी हालात बद से बदतर ही हुए हैं और ट्रेनों पे जबरदस्त बोझ बढ़ा है|
रेलवे ने हालाँकि अतिरिक्त डिब्बे लगाने के अलावा विशेष गाड़ियां भी खूब चलाई हैं पर इन ट्रेनों में तो खासकर सीटों की उपलब्धतता नामुमकिन के करीब है - 
छत्तीसगढ़-अमृतसर, दुर्ग दानापुर, कामाख्या, संपर्क क्रांति, राजधानी, आज़ाद हिन्द, गीतांजलि, मुम्बई हावड़ा मेल, वैशाली एक्सप्रेस