Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Jul 30, 2012 - 06:19:31 AM |
Title - इलेक्ट्रिक लोको शेड की बढ़ेगी क्षमताPosted by : eabhi200k on Jul 30, 2012 - 06:19:31 AM |
|
गाजियाबाद। रेल यात्रियों को बीच रास्ते में ट्रेन इंजन में तकनीकी खराबी आने से होने वाली परेशानी से राहत मिलने वाली है। इसके लिए स्टेशन के इलेक्ट्रिक लोको शेड को माडर्न बनाने की योजना तैयार की है। साथ ही लोको शेड की क्षमता भी बढ़ाने पर विमर्श हो रहा है। शनिवार को शेड के मोडिफिकेशन संबंधी रेलवे बोर्ड और मंडल अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट के भौतिक सत्यापन के लिए रेलवे बोर्ड मेंबर कुलभूषण और एडीआरएम ओपरेटिंग सुधीर गर्ग दल-बल के साथ विशेष मोटर कार से पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने शेड में करीब तीन घंटे बिताए और निरीक्षण किया।18 करोड़ से होगा मोडिफिकेशन इस मामले के संबंध में रेलवे बोर्ड मेंबर कुलभूषण ने बताया कि इलेक्ट्रिक लोको शेड के मोडिफिकेशन पर करीब 18 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 6 करोड़ रुपये की पहली किस्त तत्काल जारी हो जाएगी ताकि निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके। साथ ही शेड की क्षमता 125 इंजन से बढ़ाकर 250 इंजन तक की जाएगी। |