Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Aug 12, 2013 - 07:58:06 AM


Title - इलाहाबाद सिटी-वाराणसी रेलमार्ग आज से सामान्य
Posted by : nikhilndls on Aug 12, 2013 - 07:58:06 AM

इलाहाबाद : कछवा रोड रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य रविवार को पूरा हो गया। इसके चलते नौ से 11 अगस्त तक विभिन्न ट्रेनों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन, समय पुनर्निर्धारण किया गया था। यह सोमवार से एकबार फिर सामान्य हो जाएगा। सभी एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनें अपने पहले के समय पर चलाई जाएंगी।

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के मुताबिक रविवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग (प्रयाग-जंगई-वाराणसी) से चलाई गई। जबकि विभूति एक्सप्रेस को वाराणसी में ही समाप्त कर दिया गया। इसी प्रकार नौ से 11 अगस्त तक सुबह मडुआडीह से चलकर इलाहाबाद सिटी आने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा।