Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 11, 2017 - 12:30:43 PM |
Title - इलाहाबाद रेल मंडल में बैठेंगे अब तीन एडीआरएमPosted by : RailEnquiry Admin on Nov 11, 2017 - 12:30:43 PM |
|
उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल में अब 3 अपर मंडल रेल प्रबंधक बैठेंगे l इसके मद्देनजर शुक्रवार को रेलवे बोर्ड ने मंडल में दो और एडीआरएम की तैनाती कर दी है l शुक्रवार को देश भर में 3 दर्जन से अधिक नए एडीआरएम तैनात किए गए हैं l इलाहाबाद मंडल में वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी एवं भारतीय रेल इंजीनियर सेवा के वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारी को एडीआरएम बनाया गया है l मंडल में पहले से ही एक एडीआरएम के पद पर तैनाती है अब तीन एडीआरएम हो जाने से अलग-अलग जगह तैनात किए जाएंगे l रेलवे बोर्ड की ओर से कहां गया है कि एक एडीआरएम इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए होगा दूसरा ऑपरेशंस के लिए जबकि तीसरा जनरल काम के लिए होगा l |