Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 01, 2017 - 19:50:15 PM


Title - इलाहाबाद जं पर पुनः खुला नीलम फ़ूड प्लाजा
Posted by : RailEnquiry Admin on May 01, 2017 - 19:50:15 PM

इलाहाबाद जं के प्लेटफार्म एक पर आईआरसीटीसी द्वारा चलाया जाने वाला नीलम फ़ूड प्लाजा नवीनीकरण किये जाने के कारण पिछले वर्ष दिसंबर से बंद था जो अब पुनः खोल दिया गया है | 
नीलम फूड प्लाजा यात्रियों की सुविधा हेतु 24 घंटे एवं सप्ताह के सातों दिन सेवा के लिए खुला रहेगा जिसमें इंडियन, साउथ इंडियन, चाइनीज, वेज थाली तथा नाश्ता की सुविधा उपलब्ध है तथा यात्रियों की मांग पर ट्रेन में भी थाली पहुचाई जाती है तथा ई-कैटरिंग की सुविधा भी प्रदान की जाती है । 
नीलम फूड प्लाजा द्वारा शाकाहारी यात्रियों को उचित रेट पर गुणवत्ता के साथ तरह-तरह के व्यंजन जैसे- डोसा, समोसा, कचैड़ी, पेस्ट्री, आइसक्रीम, मिठाइयां, सैंडविच, चाउमीन, पिज्जा उपलब्ध कराये जाते है। फूड प्लाजा में उपलब्ध व्यंजन के अलावा यात्रियों की मांग पर भी उनकी इच्छानुसार व्यंजन बनाने की सुविधा उपलब्ध है।

-HINDI-