Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 29, 2016 - 11:57:23 AM


Title - इलाहाबाद के लिए "हमसफ़र" और "अंत्योदय" रेल गाड़ियों की औपचारिक घोषणा
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 29, 2016 - 11:57:23 AM

रेलवे की ओर से इलाहाबाद "हमसफ़र" और "अंत्योदय" रेल गाड़ियां देने की घोषणा हो गई है| हमसर ट्रेन 16 डिब्बों की होगी जिसमे सिर्फ तीसरी श्रेणी के वातानुकूलित डिब्बे लगाए जाएंगे जबकि अंत्योदय में 16 अनारक्षित कोच होंगे|

इसके अलावा रेलवे ने कुछ मांगो को ठुकरा भी दिया है जैसे - इलाहाबाद दुरंतो को प्रतिदिन करने की मांग, जम्मूतवी कानपूर को इलाहाबाद तक करने की मांग और इसके अलावा कानपूर के लिए शताब्दी की मांग|

कई ट्रेनों को अब इलाहाबाद जंक्शन की बजाय छिवकी से चलाया जाएगा जो एक अक्टूबर से लागू हो जाएगा|

इटारसी पैसेंजर और संघमित्रा पैसेंजर भी अब छिवकी से ही प्रस्थान करेंगी|

जिन मेमू ट्रेनों के समय में जो बदलाव आये हैं वे इस प्रकार हैं-इलाहाबाद-कानपुर मेमू 5 मिनट पहलेकानपुर-इलाहाबाद मेमू 20 मिनट पहलेइलाहाबाद-मुगलसराय मेमू 10 मिनट पहले