Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 10, 2018 - 13:02:16 PM


Title - इलाहबाद से पुणे के लिए सीधी ट्रेन की मांग ठुकराई
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 10, 2018 - 13:02:16 PM

छह महीने पहले हुई मंडल के सांसदों की बैठक में इलाहबाद से लेकर पुणे के लिए सीधी ट्रेन की मांग को रेलवे ने ठुकरा दिया है | डीआरएम ने राजयसभा सदस्य को पत्र भेजकर जानकारी दी है | हालाँकि कई सुझावों पर विचार विमर्श चल रहा है | 
10 जनवरी को सिविल लाइन्स के होटल में इलाहबाद मंडल के सांसदों की बैठक बुलाई गयी थी | इसमें इलाहबाद अलीगढ, फर्रुखाबाद समेत मंडल के सांसदों ने अपने अपने क्षेत्र की जरूरत बताई थी | कानपुर - नई दिल्ली शताब्दी को इलाहबाद से चलाने, इलाहबाद से लखनऊ के लिए शताब्दी जैसी ट्रेन चलाने, इलाहबाद से पुणे के बीच नियमित सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का सुझाव दिया था | डीआरएम इलाहबाद ने राजयसभा सदस्य रेवती रमन के सुझावों को दे दिया है | बताया है कि अनारक्षित टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया चल रही है |कानपुर दिल्ली शताब्दी को इलाहबाद तक चलाने और इलाहबाद से लखनऊ के बीच शताब्दी जैसी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास विचाराधीन है | इलाहबाद छिवकी से पुणे के लिए दो दैनिक गाड़ियों के अतिरिक्त चार अन्य साप्ताहिक ट्रेनें फिलहाल दो ग्रीमकालीन ट्रेनों का भी ठहराव है | 

-HINDI-