Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 28, 2017 - 10:33:41 AM


Title - इलाहबाद - बस्ती एक्सप्रेस आज 28 मार्च को जाएगी आठ घण्टे विलम्ब से
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 28, 2017 - 10:33:41 AM

इलाहबाद से चलकर बस्ती जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी आज अपने निर्धारित समय से आठ घण्टे विलम्ब से इलाहबाद से चलेगी| गाड़ी संख्या 14117 इलाहबाद - बस्ती एक्सप्रेस का निर्धारित प्रस्थान समय है सुबह साढ़े चार बजे परन्तु अभी अनुमानित प्रस्थान समय दोपहर साढ़े बारह बजे का हो गया है| इतने लंबे विलम्ब का असर बाकी स्टेशनों के आगमन पर भी पड़ेगा|

ये गाड़ी इन स्टेशनों से होते हुए जाती है -

  • प्रतापगढ़ जंक्शन
  • सुल्तानपुर
  • फ़ैजाबाद
  • अयोध्या
  • कटरा
  • मनकापुर
  • गौर
  • टिनिच
-HINDI-