Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 20, 2017 - 12:37:44 PM


Title - इमरजेंसी ब्रेक तक नहीं लगा पाया ड्राइवर
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 20, 2017 - 12:37:44 PM

कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद की जांच में घोर लापरवाही सामने आ रही है | धीमी गति से ट्रेन चलने के आदेश के बाद भी ड्राइवर को कोई कॉशन की सूचना नहीं मिली थी | सूचना न होने के कारण ड्राइवर ने ट्रेन की गति 100 किमी प्रति घंटे की रखी थी जिस कारण पटरी उखड़ गयी और पटरी से ज्यादातर ट्रेन के बीच के डिब्बे उतर गए |

इंजन के साथ आगे के दो डिब्बे निकल गए थे और बाकी बीच के डिब्बे पटरी उखड़ने की वजह से उतर गए | सभी कुछ इतना अचानक हुआ की ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाने का मौका भी नहीं मिल सका | 

वहां जो काम कर रहे थे वो भी वहां से भाग गए | 
-HINDI-