Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 28, 2018 - 14:30:53 PM


Title - इटावा - मैनपुरी पैसेंजर को पटरी से उतारने की साजिश
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 28, 2018 - 14:30:53 PM

मैनपुरी जा रही इटावा - मैनपुरी पैसेंजर ट्रेन को पटरी से उतारने का प्रयास था जो असफल रहा | अराजकतत्वों ने करहल के पास ट्रैक पर स्लीपर डालकर उसे डीरेल करने का प्रयास किया | हालाँकि ट्रेन के ड्राइवर ने सजगता का परिचय देते हुए ट्रेन की गति धीमे कर इमरजेंसी ब्रेक मरकर ट्रेन को पटरी से उतरने से बचा लिया | इस क्रम में इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया | आरपीएफ टीम मौके पर रवाना हो गयी | 


शुक्रवार रात इटावा से मैनपुरी जाने वाली 71909 पैसेंजर ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए मैनपुरी ने करहल के पास ट्रैक पर स्लीपर डाल दिया | घटना के बाद ड्राइवर ने इसकी सूचना दी | एक यात्री ने बताया कि ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगे और वो झटके के साथ रुक गयी | कोई भी बड़ा हादसा होने से बच गया |  ट्रेन में उस समय 70  - 80  यात्री थे | ट्रेन रात 10 बजे इटावा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी |

-HINDI-