Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 12, 2017 - 16:49:02 PM


Title - इटावा में दिल्ली - हावड़ा रेलमार्ग पर बनेगा 11 किमी लम्बा पुल
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 12, 2017 - 16:49:02 PM

रेलवे दिल्ली - हावड़ा रेल मार्ग पर इटावा में 11 किलोमीटर लम्बा पल तैयार करेगा | पुल इटावा रेलवे स्टेशन से करीब तीन किलोमीटर पष्चिम दिशा में बनेगा | ग्वालियर - आगरा से आने वाली व मैनपुरी जाने वाली लाइनों को ये पुल जोड़ेगा | 
रेलवे बोर्ड ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है | 894 करोड़ 47 लाख रूपए लागत की ये परियोजना वर्ष 2020 - 21 तक पूरी होगी | इटावा रेलवे स्टेशन से जुड़ रहीं तीन लाइनों इटावा - ग्वालियर, इटावा - बाह - आगरा व इटावा - मैनपुरी रेल मार्ग से आने वाली ट्रेनों को दिल्ली - हावड़ा ट्रैक पर लाना चुनौती बन गया था | 
ट्रेनें सही समय पर चलें इसे देखते हुए रेलवे ने इन तीन मार्गों के पासिंग पॉइंट पर ओवर - ब्रिज बनाने की योजना बनाई | योजना के तहत ग्वालियर, आगरा और मैनपुरी आने - जाने वाली ट्रेनें ओवर - ब्रिज से दिल्ली - हावड़ा रेल मार्ग पर उतारकर अपनी लाइनों पर गुजरेंगी | इससे दिल्ली - हावड़ा रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में व्यावधान उत्पन्न नहीं होगा | उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ ने बताया कि ग्यारह किमी की इस परियोजना को स्वीकृति मिल गयी है | वर्ष 2020 - 21 तक पूरा करने का लक्ष्य है | 

-HINDI-