Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 26, 2016 - 14:41:47 PM


Title - इटावा - भिंड - ग्वालियर रेल लाइन पर ट्रेन की गति 60 किमी प्रति घण्टे से 105 किमी प्रति घण्टे होगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 26, 2016 - 14:41:47 PM

इटावा - भिंड - ग्वालियर रेल लाइन पर ट्रेनें सीधे जा सकें इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है| प्रथम चरण में ग्वालियर - इटावा रेल लाइन पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जाएगी| स्पीड बढ़ने के बाद कानपुर और लखनऊ के लिए ट्रेनें इस मार्ग से गुजर सकेंगी|
इसके लिए डीआरएम ने 105  की गति से ट्रेन चलवाकर देख ली है और जल्द ही नई ट्रेनों का आवागमन इस मार्ग से हो सकता है|
ग्वालियर से भिंड होते हुए इटावा के लिए रेलवे ट्रैक तो शुरू कर दिया गया था पर इसपर सिर्फ पैसेंजर और लिंक ट्रेनें ही चल रहीं थी| सब कुछ ठीक रहा तो कानपुर की ओर जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस, सुशासन एक्सप्रेस सहित चार और ट्रेनों को इटावा होते हुए गुजारा जाएगा| वर्तमान में इस ट्रैक पर ट्रेनों की गति मात्र 55  से 60  किमी प्रति घण्टा ही है|

-HINDI-