Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 17, 2018 - 14:34:38 PM


Title - इटारसी में दो इंजिन टकराए, 6 रेलकर्मी घायल, 2 सस्पेंड
Posted by : RailEnquiry Admin on May 17, 2018 - 14:34:38 PM

पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी के यार्ड में दो इंजन आज गुरुवार को आमने-सामने से टकरा गए | इस घटना में 6 रेल कर्मचारियों को चोट लग गयी है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
घटना की सूचना के बाद मंडल अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाँच के आदेश दे दिए | इस घटना में दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है | जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे के लगभग कुछ कर्मचारी एक इंजिन में सुधार कार्य कर रहे थे कि तभी उसी लाइन पर एक और इंजिन को लाया जाने लगा | लेकिन इस प्रक्रिया में इंजन को धीरे धीरे लाने की बजाय काफी तेज गति से लाया गया जिस कारण ये इंजन खड़े इंजन से टकरा गया | दोनों इंजिनों का बफर व सामने का भाग क्षतिग्रस्त हो गया |

-HINDI-