Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 21, 2016 - 09:00:24 AM


Title - इटारसी-भुसावल पैसेंजर और नागपुर-भुसावल इंटरसिटी की गंदगी से यात्री परेशान
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 21, 2016 - 09:00:24 AM

51188 इटारसी-भुसावल पैसेंजर और 22111 नागपुर-भुसावल पैसेंजर के डिब्बों की गन्दगी से यात्री पररेशान हो चुके हैं| ट्रेन के डिब्बों में चारों तरफ काकरोच घूमते रहते हैं और चूहे भी दौड़ते हैं| इसके अलावा ऐसा प्रतीत होता हे की मानो रेलवे तो भूल ही गया है की इनके डिब्बों में सफाई की जरूरत भी होती होगी|
भुसावल-नागपुर इंटरसिटी जो हरदा, बानापुरा, इटारसी होते हुए बैतूल जाती है उसमे तो ज्यादातर पंखे बंद पड़े रहते हैं| भुसावल के रास्ते जब ये ट्रेन नागपुर पे पहुंची तब इसमें बैठे यात्रोयों का हाल गर्मी से बेहाल था| डिब्बों में लगे ज्यादातर पंखे ख़राब थे और नीचे कॉकरोच और चूहे दौड़ रहे थे|
इटारसी-भुसावल पैसेंजर शाम को 6:45 पर चलती है पर इसमे सभी डिब्बों लाइट नहीं जलती और जब तक ट्रेन चलत है तब तक तो लाइट और पंखे काम करते हैं पर रुकते ही फिर बन्द हो जाते हैं|