Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 12, 2017 - 14:55:49 PM


Title - इजिप्ट में ट्रेन आमने सामने भिड़ीं, 37 मरे 123 घायल
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 12, 2017 - 14:55:49 PM

इजिप्ट के अलेक्सेंड्रिआ में दो ट्रेनों की आमने सामने भिड़ंत हो गयी जिस कारण अभी तक 37 लोगों के मरने की खबर है जबकि घयलों की संख्या 123 बताई जा रही है | हादसे का समय दोपहर सवा दो बजे के आसपास का बताया जा रा है जब ये दोनों ट्रेनें एक ही लाइन पर आमने सामने जा टकरायीं| 

बचाव कार्य चल रहा है और राष्ट्रपति ने हादसे पर शोक व्यक्त कर दिया है | जांच के आदेश भी दिए जा चुके हैं | अभी तक कितने लोग बोगियों में फंसे हैं इसका पता नहीं चल पा रहा है | 

जानकारी के अनुसार एक ट्रेन मिस्र की राजधानी काहिरा से आ रही थी जबकि दूसरी पोर्ट साइड से आ रही थी | स्वास्थ्य मंत्रालय में अवर सचिव मागदी हेगाजी ने बताया, 'बचाव दल जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहा है। घायलों को ऐंबुलेन्स के जरिये समीपवर्ती अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।'

-HINDI-