Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 11, 2017 - 19:53:18 PM


Title - इंदौर हबीबगंज और दाहोद हबीबगंज ट्रेने अब भोपाल तक चलेंगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 11, 2017 - 19:53:18 PM

 पश्चिम मध्य रेलवे ने यह निर्णय लिया है की गाड़ी संख्या 19323 और 19324 इंदौर - हबीबगंज - इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 59393 और 59394 दाहोद - हबीबगंज - दाहोद फास्ट पैसेंजर भोपाल स्टेशन तक ही चलाई जाएंगी l यह दोनों ही गाड़ियां भोपाल तक आकर यहीं से वापस जाएंगी और अग्रिम आदेश तक भोपाल और हबीबगंज के बीच निरस्त रहेंगी l

गाड़ी संख्या 19323 इंदौर - हबीबगंज इंटरसिटी के भोपाल आगमन का समय है 10:50 सुबह, जबकि भोपाल से यह 19324 बनकर शाम 5:15 बजे इंदौर के लिए रवाना होगी l

गाड़ी संख्या 59393 दाहोद - हबीबगंज फास्ट पैसेंजर के भोपाल आने का समय है दोपहर 3:50 और भोपाल से यह गाड़ी 59394 बनकर  12:10 दोपहर को प्रस्थान करेगी l

-HINDI-