Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 10, 2018 - 13:45:07 PM


Title - इंदौर से सिकंदराबाद के बीच वाया पुणे हमसफर एक्सप्रेस जल्द
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 10, 2018 - 13:45:07 PM

इंदौर के पास प्रीमियम श्रेणी की ट्रेन के नाम पर अभी मात्र इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस है | पिछले दिनों इंदौर से भपल के बीच चल रही डबल डेकर एक्सप्रेस को बंद कर दिया था क्योंकि रेलवे को घाटा हो रहा था | 
अब इंदौर को जल्द ही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है जो इंदौर से हैदराबाद के बीच चलेगी | ये ट्रेन वडोदरा, पुणे और शोलापुर होते हुए हैदराबाद पहुंचेगी। जल्द ही औपचारिक स्वीकृति मिलेगी, जिसके बाद ट्रेन चलाने की तारीख और समय आदि तय किए जाएंगे। 

-HINDI-