Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on May 28, 2018 - 14:46:16 PM |
Title - इंदौर से पटना के लिए जुलाई बाद चलेगी अंत्योदय एक्सप्रेसPosted by : RailEnquiry Admin on May 28, 2018 - 14:46:16 PM |
|
इंदौर से पटना के लिए जुलाई बाद अंत्योदय एक्सप्रेस चलेगी | 18 से 22 कोच की इस ट्रेन में सभी कोच अनारक्षित होंगे | फिलहाल इंदौर से पटना के लिए दो सीधी ट्रेनें हैं | इसके अलावा गर्मी में ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन भी चलती हैं जिसमे वेटिंग ढाई सौ तक पहुँच जाती है | अंत्योदय एक्सप्रेस चलने से वेटिंग घटेगी | इंदौर से पटना के लिए वर्तमान में दो ट्रेनें हैं | एक ट्रेन वाया सुल्तानपुर प्रति बुधवार और एक ट्रेन वाया फैजाबाद प्रति शनिवार चल रही है | दोनों ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच में यात्रियों का इतना दबाव रहता है कि उन्हें बैठाने के लिए आरपीएफ को यात्रियों की कतार लगनी पड़ती है | |