Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 23, 2017 - 12:10:33 PM


Title - इंदौर से जम्मू तक जाने वाली मालवा एक्सप्रेस अब कटरा तक जाएगी
Posted by : RailEnquiry Admin on May 23, 2017 - 12:10:33 PM

इंदौर से चलकर जम्मू जाने वाली मालवा एक्सप्रेस तो अब कटरा तक कर दिया गया है | गाड़ी संख्या 12919/12920  इंदौर-जम्मू-तवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस को उत्त‍र रेलवे ने एक जून से कटरा तक चलने का निर्णय ले लिया है | यात्री सुविधा को देखते हुए रेलवे ने इसकी घोसणा की है | 
गाड़ी संख्या 12919 जम्मू-तवी से शाम 4.25 बजे प्रस्थान करके उसी दिन शाम 6.25 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी-कटरा पहुंचेगी जबकि वापसी में ट्रेन नंबर-12920 जम्मू-तवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस श्रीमाता वैष्णो देवी-कटरा से सुबह 6.45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 8.35 बजे जम्मू-तवी पहुंचेगी|
जम्मू से ये गाड़ी सुबह नौ बजे इंदौर के लिए रवाना होती है | 
जम्मू से कटरा के बीच पड़ने वाले ठहराव - बजाल्ता, सांगर, मनवाल, रामनगर और उधमपुर
-HINDI-