Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 27, 2017 - 12:30:55 PM


Title - इंदौर से जम्मू के बीच चलने वाली मालवा एक्सप्रेस को वैष्णो देवी कटरा तक बढ़ाया गया
Posted by : RailEnquiry Admin on May 27, 2017 - 12:30:55 PM

पश्चिम मध्य रेलवे ने मालवा एक्सप्रेस को श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक बढ़ा दिया है | ये ट्रेन इंदौर और जम्मू तवी के बीच चलती है और 1 जून से वैष्णो देवी कटरा तक जाएगी जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है -

12919 इंदौर - कटरा मालवा एक्सप्रेस

  • जम्मू प्रस्थान समय - 04:25 PM
  • उधमपुर आगमन समय - 05:47 PM
  • कटरा आगमन का समय - 06:25 PM

12920 कटरा - इंदौर मालवा एक्सप्रेस

  • कटरा प्रस्थान का समय - 06:45 AM
  • उधमपुर पहुंचने का समय - 07:07 AM
  • जम्मू आगमन समय - 08:35 AM

ध्यान दें -

जम्मू से इंदौर / इंदौर से जम्मू के बीच चलने के समय में कोई बदलाव नहीं है

-HINDI-