Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 15, 2018 - 12:36:39 PM


Title - इंदौर से जगन्नाथपुरी के बीच हमसफर एक्सप्रेस के गोंदिया स्टेशन पर ठहराव की मांग
Posted by : RailEnquiry Admin on May 15, 2018 - 12:36:39 PM

अभी इंदौर से जगन्नाथपुरी के बीच हमसफर एक्सप्रेस शुरू भी नहीं हुई है की मांगे आना शुरू हो चुकी है | इसको लेकर ट्वीट बढ़ते जा रहे हैं  जिसमे गोंदिया स्टेशन पर ठहराव देने की मांग भी शामिल है |
ट्रेन का उद्घाटन शनिवार को हो चुका है जिसके बाद रेलवे ने इसकी जानकारी ट्विटर के अधिकृत अकाउंट पर डाली | 
इस जानकारी में रेलवे ने बताया था कि ये ट्रेन यात्री इंदौर से देवास, मक्सी, भोपाल होकर रायपुर होते हुए पुरी जा सकेंगे। जिसके बाद एक यात्री ने गोंदिया स्टेशन पर इसे ठहराव देने की मांग की है। यह बालाघाट और सिवनी के पास का स्टेशन है। ठहराव से इस क्षेत्र के यात्रियों की भी इंदौर से कनेक्टिविटी मिल जाएगी। 
इसके अलावा यात्रियों ने इस ट्रेन में पेंट्रीकार लगाने की भी मांग की है क्योंकि ट्रेन को अपना सफर पूरा करने में 19 घंटे का समय लगता है और चाय-कॉफी वेडिंग मशीन उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा था, वह भी नहीं है।

-HINDI-