Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 04, 2017 - 12:59:32 PM |
Title - इंदौर से चलने वाली ट्रेनों का हाल है बुरा, देखिये तस्वीरों मेंPosted by : RailEnquiry Admin on Apr 04, 2017 - 12:59:32 PM |
|
इंदौर से चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों का हाल अत्यधिक बुरा है| जहाँ एक तरफ एक मैसेज से ट्रेन में सफाई करने की बात कही जा रही है वहीँ इन तस्वीरों के जरिये इंदौर मंडल से चलने वाली ट्रेनों की हालात आप खुद ही देख लीजिये | पहली तस्वीर में पेंचवैली एक्सप्रेस की यह तस्वीर बता रही है कि मेंटेनेंस कैसा होता है। यहां कर्मचारी पैर से पोछा लगाता मिला। दूसरे तस्वीर में ये तस्वीर है इंदौर-बरेली एक्सप्रेस की, जो गुरुवार को यहां से रवाना हुई। इसमें ठीक से सफाई नहीं हुई थी। बर्थ पर कचरा पड़ा हुआ था। तीसरी तस्वीर में इंदौर-बरेली एक्सप्रेस में ही स्लीपर कोच की बर्थ आधी फटी हुई थी। इसके अलावा कुछ बर्थ में गादी ही गायब थी। पटिया बचा था। चौथी तस्वीर में पेंचवैली एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रियों को दिए जाने वाले कंबल, तकिए टॉयलेट के पास ही रखे थे। बाद में इन्हें ही यात्रियों को दिया गया। पांचवी तस्वीर में इंदौर-चंडीगढ़ ट्रेन में चेन टूटी हुई थी। छठवीं तस्वीर में मुंबई जाने वाली अवंतिका एक्सप्रेस में दुर्घटना के वक्त इमरजेंसी विंडो के कांच तोड़ने वाली हथौड़ी ही टूटी थी। -HINDI- |