Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 22, 2018 - 12:56:49 PM


Title - इंदौर - यशवंतपुर ट्रेन में लगाई जाएगी पैंट्रीकार
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 22, 2018 - 12:56:49 PM

इंदौर से बेंगलुरु के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक अप्रैल से पैंट्रीकार लगा दिया जाएगा | ये ट्रेन इंदौर से बेंगलुरु के बीच का 1911 किमी लम्बा सफर करीब 38 घंटे में पूरा करती है | अभी तक इस ट्रेन में पैंट्रीकार न लगने से यात्रियों को रास्ते में खाने पीने को लेकर काफी परेशानी होती है | एक अप्रैल से यात्रियों की ये परेशानी दूर हो जाएगी | 

इसी तरह से इंदौर - गुवाहाटी के बीच चलने वाली लम्बी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन में भी पैंट्रीकार पहले नहीं था परन्तु यात्रियों की मांग को देखते हुए लगा दिया गया | इंदौर से कटरा जानेवाली मालवा एक्सप्रेस में भी पैंट्रीकार लगाया जा चुका है |

-HINDI-