Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 05, 2017 - 09:20:42 AM


Title - इंदौर - भोपाल - इंदौर पैसेंजर को एक्सप्रेस में बदला गया
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 05, 2017 - 09:20:42 AM

गाड़ी संख्या 59389 / 59390 इंदौर - भोपाल - इंदौर पैसेंजर को एक्सप्रेस गाड़ी के रूप में चलेगी | चार अगस्त से इसे एक्सप्रेस के रूप में चलाया जाएगा | एक्सप्रेस गाड़ी में परिवर्तित होने के कारण इसकी गाड़ी संख्या बदलकर 19303 / 19304 इंदौर - भोपाल - इंदौर एक्सप्रेस हो जाएगी |
19303 इंदौर - भोपाल एक्सप्रेस इंदौर से रात पौने बारह बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह पांच बजकर बीस मिनट भोपाल पहुँच जाएगी | दूसरी तरफ से 19304 भोपाल - इंदौर एक्सप्रेस भोपाल से रात साढ़े दस बजे चलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े चार बजे इंदौर पहुंचेगी | 
इस गाड़ी के बीच के ठहरावों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और नाही इसकी संरचना में| 
-HINDI-