Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 22, 2017 - 09:28:18 AM


Title - इंदौर - बिलासपुर - इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस का भिटौनी स्टेशन पर ठहराव
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 22, 2017 - 09:28:18 AM

गाड़ी संख्या 18233 / 18234 इंदौर - बिलासपुर - इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस का ठहराव भटौनी पर यात्री सुविधा को देखते हुए कर दिया गया है | ये गाड़ी यहाँ 26 जुलाई से 25 जनवरी तक छह महीने के लिए प्रायौगिक तौर पर रुकेगी जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है - 

18233 इंदौर - बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस सुबह पांच बजकर चालीस मिनट पर आएगी और एक मिनट बाद प्रस्थान करेगी | वहीँ इस गाड़ी का आगमन समय मदन महल सुबह छह बजकर पांच मिनट कर दिया गया है | 

दूसरी तरफ से गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर - इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस शाम नौ बजकर अड़तीस मिनट पर भटौनी आएगी और एक मिनट बाद प्रस्थान करेगी | इसके अलावा इस गाड़ी का श्री धाम पर आगमन समय नौ बजकर अट्ठावन मिनट कर दिया गया है | 

-HINDI-