Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 07, 2017 - 17:28:47 PM


Title - इंदौर-पटना एक्सप्रेस एक बार फिर पुखराया में हादसे से बची
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 07, 2017 - 17:28:47 PM

19321 इंदौर - पटना एक्सप्रेस मंडी क्रासिंग पर चकरेल से टकरा गयी ; हालाँकि किसी भी तरह के जान -माल का नुकसान नहीं हुआ है | ट्रेन के टकराने से चकरेल टूट गया  |शनिवार रात पौने तीन बजे पुखराया रेलवे स्टेशन के पास गेट पर पटरियों की सुरक्षा के लिए लगे चकरेल से जा टकराई जिससे वो टूट गया | इस घटना के तुरंत बाद सूचना ऊपर तक पहुंचा दी गयी और करीब सुबह पांच बजे रेलवे कर्मचारियों की टीम वहां पहुंची |
एडीएन और पीडब्ल्यूआई ने बताया कि कोई दुर्घटना नहीं हुई। निर्धारित समय पर पटरियों की मरम्मत कराई जा रही है। 12 घंटे तक हुई मरम्मत के दौरान कानपुर-झांसी व झांसी-कानपुर पैसेंजर, मुम्बई-गोरखपुर अप-डाउन, बरौनी-ग्वालियर अप-डाउन, झांसी-कानपुर इंटरसिटी, राप्ती सागर को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की कॉशन रफ्तार से निकाला गया।

-HINDI-