Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 19, 2016 - 22:58:20 PM


Title - इंदौर पटना इंदौर सुविधा विशेष गाड़ी की घोषणा
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 19, 2016 - 22:58:20 PM

रेल प्रशाषन द्वारा यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए इंदौर से पटना के लिए विशेष गाड़ी की घोषणा की है| गाड़ी संख्या 09305 / 09306 इंदौर - पटना - इंदौर साप्ताहिक सुपररफास्ट ट्रेन 18  दिसम्बर से 2 जनवरी तक चलाई जाएगी| 
09305 इंदौर - पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल 18 दिसम्बर, 25 दिसम्बर और 01 जनवरी को चलेगी जबकि 09306  पटना - इंदौर साप्ताहिक सुविधा स्पेशल 19  दिसम्बर, 26  दिसम्बर और 02  जनवरी को जाएगी|
इंदौर से पटना जाने वाली गाड़ी का प्रस्थान सुबह दस बजे इंदौर से होगा और पटना ये अगले दिन दोपहर साढ़े बारह के बाद पहुंचेगी|
पटना से इंदौर आने वाली गाड़ी रात पौने दस बजे चलेगी और अगले दिन शाम को साढ़े पांच बजे तक इंदौर पहुंचेगी|

-HINDI-