Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 14, 2017 - 15:33:23 PM


Title - इंदौर जबलपुर और इंदौर ग्वालियर भी जल्द चलेगी महू से
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 14, 2017 - 15:33:23 PM

कुछ समय पहले रेलवे ने इंदौर रीवा एक्सप्रेस को महू से कर दिया था l कुछ इसी तरह इंदौर जबलपुर और इंदौर ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेनों को भी महू से किया जा सकता है l इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं l यह ट्रेन महू से इंदौर होते हुए चलाई जाएंगी l

धीरे-धीरे रेलवे इंदौर मार्ग से चलने वाली सभी ट्रेनों को महू से चलाया जाएगा l इससे इंदौर स्टेशन से यात्रियों का बोझ कम हो जाएगा l महू से संचालन होने पर इंदौर से भविष्य में कई और नई ट्रेनें चलाई जा सकती हैं l अभी इंदौर स्टेशन पर ट्रेनों का काफी दबाव है l महू से ट्रेनों के चलने पर यात्रियों को भी काफी सुविधा हो जाएगी l अभी महू से जबलपुर या ग्वालियर जाने के लिए इंदौर से ही ट्रेन मिलती है और महू से इंदौर बस में सफ़र कर यात्रियों को इंदौर तक आना पड़ता है l

-HINDI-