Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Sep 13, 2012 - 00:00:06 AM |
Title - इंदौर के लिए द्विसाप्ताहिक ट्रेन/सहरसा व कटिहार से चलेगी पूजा स्पेशलPosted by : puneetmafia on Sep 13, 2012 - 00:00:06 AM |
|
रेलवे ने इंदौर-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एक अक्टूबर से 30 नवम्बर तक सप्ताह में दो दिन चला करेगी। 09305 इंदौर-पटना स्पेशल इंदौर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को दोपहर 1:50 बजे खुलकर देवास, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, विदिशा, बीना, दमोह, कटनी, सतना, मानिकपुर, छेवकी, मिर्जापुर के रास्ते अगले दिन मुगलसराय, बक्सर, आरा एवं दानापुर रुकते हुए शाम 4:20 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना-इंदौर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार पटना से रात 23:10 बजे खुलकरअगले दिन मध्य रात्रि 1:15 बजे इंदौर पहुंचेगी। रेलवे ने दुर्गापूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर सहरसा और कटिहार से बरौनी-किउल- झाझा के रास्ते रांची के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सरहसा और रांची के बीच साप्ताहिक स्पेशल एक अक्टूबर से 27 नवम्बर के बीच, जबकि कटिहार और रांची के बीच स्पेशल ट्रेन तीन अक्टूबर से 29 नवम्बर के बीच सप्ताह में दो दिन चला करेगी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 08624 रांची-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार को रांची से रात 8:40 बजे खुलेगी और मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी एवं सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए मंगलवार को सुबह 10:10 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 08623 नंबर की ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से दोपहर तीन बजे खुलेगी और बुधवार को सुबह 05:35 बजे रांची पहुंचेगी। इस ट्रेन में र्थड एसी के तीन , स्लीपर के आठ , साधारण श्रेणी के तीन एवं एसएलआर के दो सहित कुल सोलह कोच होंगे। इसी तरह रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं रविवार को रांची से दोपहर 2:05 बजे खुलेगी और बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया एवं नौगछिया रुकते हुए अगले दिन सुबह 6:45 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में 08632 कटिहार-रांची स्पेशल सप्ताह में दो दिन गुरुवार और सोमवार को कटिहार से दोपहर दो बजे खुलकर उसी रास्ते अगले दिन सुबह 05:35 बजे रांची पहुंचेगी। |