Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 29, 2016 - 20:18:15 PM


Title - इंदौर की चार ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच, बढ़ जाएगी रफ़्तार
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 29, 2016 - 20:18:15 PM

पश्चिमी रेलवे ने रतलाम संभाग से चलने वाली चार ट्रेनों मे एलएचबी डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है| जिन चार ट्रेनों के पुराने डिब्बों को हटाकर एलएचबी कोच लगाए जाएंगे वो हैं -
19332 कोचुवेली वीकली एक्सप्रेस, 19301 इंदौर - येसवंतपुर वीकली एक्सप्रेस, 12415 निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12962 अवंतिका एक्सप्रेस 
कपूरथला की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री जो चेन्नई में स्थित है, में एलएचबी डिब्बे बनाये जाते हैं | इन डिब्बों की लंबाई साधारण डिब्बे जिन्हें आईसीएफ भी कहा जाता है, उनसे १.७ मीटर लंबी होती है| इनकी अधिक लंबाई की वजह से इनमे छह सीटें ज्यादा होती है, जिससे ज्यादा यात्रियों को जगह मिल सकती है|
हर डिब्बे में छह अधिक सीटें होने की वजह से औसतन एक ट्रेन में 150  अधिक यात्री सफर कर सकते हैं | स्लीपर एलएचबी डिब्बों में 78  सीटें होती हैं जबकि साधारण स्लीपर में 72, इसी तरह एसी 2  टियर में 48  की अपेक्षा 54 , एसी प्रथम श्रेणी में 20  की जगह 24  और एसी तीन श्रेणी में भी 78 |
इसके अलावा साधारण श्रेणी डिब्बों में भी 90  की जगह 100  सीटें होती हैं| रतलाम डिवीज़न में यात्रा करने वालों की काफी अच्छी संख्या है जो ज्यादा सीटें होने के बाद ज्यादा अच्छी तरह से रेलवे द्वारा नियंत्रित हो पाएगी|
इन सभी बातों के अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात जो एलएचबी डिब्बों को अलग करती है वो है इसका सस्पेंशन सिस्टम जो आधुनिक होने के कारण इन डिब्बों को 180 किमी  की अधिकतम गति से चलने की छमता प्रदान करता है|