Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 23, 2017 - 16:28:28 PM


Title - इंदौर का नाम बदलने पर बहस शुरू
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 23, 2017 - 16:28:28 PM

देश के कई शहरों के नाम बदले गए हैं अब इस बहस में इंदौर का भी नाम शामिल हो गया है, जिसका प्रस्ताव नगर निगम के पार्षदों ने पेश किया l इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी है जिसका नाम बदलकर इंदुर किए जाने की मांग की जा रही है l

इसके लिए ऐतिहासिक तथ्यों का हवाला दिया जा रहा है जिसमें बताया गया है कि इंदौर का मूल नाम इंदुर है इसलिए इंदौर को वापिस से इंदुर के नाम से ही संबोधित किया जाना चाहिए l ऐतिहासिक दस्तावेजों के आधार पर विचार विमर्श करने के बाद उचित कदम उठाया जा सकता है l

बताया जा रहा है कि प्राचीन इंद्रेश्वर महादेव मंदिर के कारण इस शहर का नाम इंदुर रखा गया था परंतु अंग्रेज इसे सही ढंग से उच्चारित नहीं कर पा रहे थे जिस कारण इसका नाम बिगड़कर इंदौर हो गया l इतना ही नहीं इंदौर - पूर्व होलकर शासकों की राजधानी रहा है और उन दस्तावेजों में भी इसे इंदुर ही बताया गया है l

-HINDI-