Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on May 14, 2018 - 12:32:34 PM |
Title - इंदौर-उज्जैन रेल लाइन का दोहरीकरण जुलाई से शुरू होगाPosted by : RailEnquiry Admin on May 14, 2018 - 12:32:34 PM |
|
इंदौर-उज्जैन रेल लाइन का दोहरीकरण जुलाई से शुरू हो सकता है | दोहरीकरण पर करीब 550 करोड़ रुपए का खर्च बताया जा रहा है | 79 किमी लंबी लाइन को डेढ़ से दो साल में दोहरीकृत कर दिया जाएगा | दोहरीकरण की आधार शिला रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 17 मार्च को रखी थी जिसमे लक्ष्मीबाई नगर-फतेहाबाद-रतलाम रेल लाइन का विद्युतीकरण भी शामिल है | दोहरीकरण का काम लक्ष्मीबाई नगर तरफ से शुरू किया जाएगा ताकि इंदौर-देवास के बीच सबसे पहले लाइन बिछा दी जाए | रेल अधिकारियों के अनुसार इंदौर-देवास सेक्शन में ट्रेनों का दबाव ज्यादा है क्योंकि देवास से कुछ ट्रेनें मक्सी तो कुछ उज्जैन जाती हैं | इंदौर-देवास के बीच 36 किमी लंबी लाइन दोहरीकृत होने से यात्री ट्रेनों को जल्दी राहत मिलेगी। |