Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 13, 2018 - 13:14:55 PM


Title - इंदौर - अमृतसर - इंदौर एक्सप्रेस का ठहराव शाजापुर में
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 13, 2018 - 13:14:55 PM

ट्रेन संख्या 19325 / 26 इंदौर - अमृतसर - इंदौर एक्सप्रेस को अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन अब 21 सितंबर से प्रभावी 6 महीने की अवधि के लिए एक प्रयोगात्मक आधार पर शाजापुर स्टेशन पर रुकेगी। 

  • तदनुसार, ट्रेन संख्या  19325 इंदौर - अमृतसर एक्सप्रेस शाजापुर में शाम 06:06 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट में प्रस्थान करेगी 
  • ट्रेन संख्या 19326 अमृतसर - इंदौर एक्सप्रेस रात में 10:28 बजे शाजापुर पहुंचेगी और 2 मिनट में प्रस्थान करेगी।