Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 11, 2017 - 10:30:11 AM


Title - इंटरसिटी एक्सप्रेस में अराजक तत्वों का उत्पात
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 11, 2017 - 10:30:11 AM

राऊरकेला से भुवनेश्वर तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में अब सफर करना सुरक्षित नहीं रह गया | इस ट्रेन में अराजकतत्वों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है | 
गुरुवार की रात इस ट्रेन में भुवनेश्वर से राउरकेला आने वाले यात्रियों को भी बदसलूकी का सामना करना पड़ा | जिसमे असामाजिक तत्वों ने महिला यात्री से बदतमीजी का विरोध करने से वे लोग यात्रियों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए | जिससे उक्त बोगी में सफर करने वाले यात्री दहशत में रहे तथा ट्रेन राउरकेला जीआरपी में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज होने होने की सूचना नहीं है | गुरुवार की रात भुवनेश्वर से राउरकेला आने वाले इंटरसिटी एक्सप्रेस कांसबाहल स्टेशन पहुँचने से पूर्व ट्रेन की डी - 3, डी - 2  बोगी में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक महिला यात्री से बदतमीजी कर दी | 
जिससे इन बोगी में सवार कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया तो वे लोग इन यात्रियों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए | इस वजह से डरे - सहमे यात्री बोगी में एक तरफ की ओर आकर जमा हो गए थे |जिसके बाद किसी ने चेन खींचकर ट्रेन रोकने के बाद सभी असामाजिक तत्व फरार हो गए | 

-HINDI-