Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 19, 2018 - 12:44:20 PM


Title - इंटरसिटी एक्सप्रेस में 80 किलो नेपाली मिर्च जब्त
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 19, 2018 - 12:44:20 PM

आरपीफ ने सोमवात को मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रक्सौल से पाटलिपुत्र जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस से दो बोर में करीब 80 किलो नेपाली मिर्च को जब्त किया | इससे कुछ देर तक यात्रियों के बीच अफरा तफरी मची रही जिस कारण कारोबारी फरार होने में सफल रहा | मिर्च की कीमत करीब 31 हजार रूपए आंकी गयी है |
आरपीएफ के अनुसार सूचना पर कार्यवाही की गयी थी | कारोबारी नेपाल से माल लेकर ट्रेन से शहर के बाहर ले जाने का प्रयास कर रहा था | इसी क्रम में ट्रेन की बोगियों की जांच हुयी और लावारिस हालत में दो बोरियां नेपाली मिर्च जब्त की गयीं |

-HINDI-