Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Jul 30, 2012 - 06:20:04 AM |
Title - इंटरसिटी, आम्रपाली को ग्रामीणों ने चार घंटे रोका, वैशाली में सीट को लेकर मारपीट,Posted by : railgenie on Jul 30, 2012 - 06:20:04 AM |
|
गोरखपुर। छपरा गोरखपुर इंटरसिटी से आ रहा एक युवक शुक्रवार की सुबह साढे़ सात बजे सीवान-जीरादेई स्टेशन के बीच नीचे गिर गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए नागरिकों ने गाड़ी संख्या 15105 छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी और 15708 आमप्राली एक्सप्रेस को चार घंटे तक रोके रखा। ट्र्रैक जाम होने के कारण एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। उधर, ट्रेन रोके जाने की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर 11:30 बजे हटाया और ट्रेनों को रवाना किया गया। इसके अलावा चार मालगाड़ी करीब एक घंटे विलंब से चली। गाड़ियों के लेट होने से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई।ट्रैक जाम होने से प्रभावित होने वाली गाड़ियों में 15105 छपरा गोरखपुर एक्सप्रेस ब्लाक साइड में चार घंटे, 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस दुरौधा में 80 मिनट, 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस सीवान में एक घंटा, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस ब्लाक साइड में चार घंटे, 15028 मौर्या एक्सप्रेस मैरवा में 110 मिनट, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस भटनी में 65 मिनट, पैसेंजर ट्रेन 55120 गोरखपुर छपरा देवरिया में 20 मिनट, 15117 भटनी में 30 मिनट खड़ी रही। |