Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 07, 2018 - 13:06:00 PM


Title - इंजन में लेटे व्यक्ति की फोटो वायरल होने से रेलवे में मचा हड़कंप
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 07, 2018 - 13:06:00 PM

ऊपर दिए गए चित्र में एक युवक साफ तौर पर रेल इंजन के पहियों के ऊपर लगे एंगल पर आराम से लेटकर सो रहा है | इस चित्र के वायरल होते ही रेलवे ने लोको पायलट के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं |

ये चित्र पिछले तीन दिन से सोसिअल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे कोई व्यक्ति रेल इंजन के प्रेशर बाॠल के बीच एंगल प्लेट पर गर्मी से बचने को चैन की नींद सो रहा है। किसी ने इस व्यक्ति की सोते हुए फोटो खींच के उसे सोसिअल मीडिया पर दाल दिया और ये फोटो रेल अधिकारीयों तक भी पहुँच गयी | 

रेल के ऑपरेटिंग विभाग ने सभी लोको इंस्पेक्टर को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ड्राइवर इंजन को पूरी तरह से चेक करें और तभी इंजन को आगे बढ़ाएं | बरेली, रोजा, बालामऊ, हरदोई, शाहजहाँपुर, सीतापुर, चंदोसी, रामपुर, मुरादाबाद आदि लोको लाॠबी में लोको इंस्पेक्टर ने इंजनों की चेकिंग कराने का आदेश कर दिए हैं।

-HINDI-