Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 11, 2018 - 11:47:11 AM |
Title - इंजन फैक्ट्री से मिलेगा कोसी में रोजगारPosted by : RailEnquiry Admin on Apr 11, 2018 - 11:47:11 AM |
|
इंजन फैक्ट्री से कोसी इलाके में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे | कोसी इलाका से प्रतिदिन हजारों लोग अन्यत्र पलायन कर रहे हैं | इस फैक्ट्री के खुलने से युवा ही नहीं हर लोगों को उसकी क्षमता अनुसार रोजगार मिलेगा | इस इंजन कारखाना में अभी फ्रांस से मशीन मंगाकर इंजन को असेम्ब्ल किया जा रहा है | लेकिन पांच इंजन बनाने के बाद इंजन के सभी कल पुर्जे मधेपुरा कारखाना परिसर सहित आसपास इलाका में बनने लगेगा | कई फैक्ट्री खुलेगी | कई फैक्ट्री खुलेगी जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा | कोसी इलाका में सम्पन्नता आएगी | लोग खुशहाल होंगे | एडीआरएम ने सहरसा स्टेशन पर बातचीत के दौरान कहा कि इंजन कारखाना तो कोसी इलाके का गौरव है | देश का पहला 12 हजार हॉर्स पावर का इंजन मधेपुरा से निकला है | इस क्षेत्र के लोगों के लिए इंजन फैक्ट्री किसी वरदान से कम नहीं है | |